NMMSS Scholarship Bihar Apply Online 2026 NMMS Online Form 2025

NMMSS Scholarship Bihar Apply Online :- इस लेख में राष्ट्रीय मिन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति NMMS 2026 के बारे में बताया गया है। अगर आप भी बिहार NMMSS स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं नवीन पास से लेकर 12वीं पास तक छात्र एवं छात्राएं इसके लिए आवेदन कर स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बिहार स्कॉलरशिप के बारे में संपूर्ण जानकारी इसी पेज पर नीचे दिया गया है अगर आप इसका नोटिफिकेशन चेक करना चाहते हैं तो ऑफिस से लेख को लास्ट तक जरूर देखें।

NMMSS Scholarship Bihar Apply Online Overview :-

लेख का नामNMMSS Scholarship Bihar Apply Online
संगठन का नामMinistry of Minority Affairs
परीक्षा का नामNational Means-Cum Merit Scholarship
आवेदन का तरीकाअनलाइन
अनलाइन अंतिम तिथि10.10.2025
कक्षा स्तरकक्षा 8वीं, 9वीं या 12वीं
आधिकारिक वेबसाईटscert.bihar.gov.in

Bihar National Means Cum Merit Scholarship 2026 Start :- बिहार NMMS Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू :-

बिहार राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMS) 2026 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं अगर आप स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन करेंगे। नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें पात्र उम्मीदवारों को पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष ₹12000 का धनराशि दिए जाते हैं। इसको प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म भरना पड़ता है और उसके बाद इसका परीक्षा आयोजित होता है जिसमें आप शामिल होंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ही इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है। इसे संबंधित सभी जानकारी इस पेज पर आगे बताई गई है।

Bihar NMMS Scholarship Important Date :-

Online Application Starts From15.09.2025
Last Date of Online Application10.10.2025
Admit Card Will Release On10.11.2025
Date of Bihar STET Exam 202516.11.2025

Application Fees :-

  • बिहार NMMSS स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको कोई भी आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। इसका फॉर्म निशुल्क आवेदन कर सकेंगे कोई दिक्कत नहीं है।

Bihar NMMS Age Limit :- 

  • उम्र के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं देखी है अगर आप कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं के बीच है तो आपके लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। इस भारती का फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी नहीं चाहिए बताई गई है।

Bihar NMMS – Eligibility Criteria :-

  • इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पिछले साल सातवीं कक्षा में काम से कम 55% अंक और रिजर्व कैटेगरी को 50% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • यह छात्रवृत्ति केवल बिहार के जरूरतमंद छात्रों को दी जाएगी।
  • इस छात्रवृत्ति को कक्षा आठवीं के नियमित रूप से सरकारी स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्रों को दिया जाएगा।
  • अगर आप इस छात्रवृत्ति को जारी रखना चाहते हैं तो कक्षा दसवीं में 60% मार्क से उतार होना चाहिए।
  • अगर आप यह छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं में भी जारी रखना चाहते हैं तो कक्षा एक ग्रामीण में 55% मार्क्स से उत्तर होना चाहिए।
  • सभी छात्रों के परिवार का वार्षिक आय 1.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।

Selection Process :-

  • MAT अर्थात मानसिक योग्यता परीक्षण (परीक्षा)
  • SAT अर्थात शैक्षणिक योग्यता परीक्षण

Exam Pattern of Bihar NMMSS 2025 :-

Exam Duration 3 hours

NMMS Exam Pattern – MAT 2025

SectionsQuestions
Mental Ability45
English Proficiency20
Hindi Proficiency25
Total90

NMMS Exam Pattern – SAT 2025

SectionsQuestions
Science35
Social Studies35
Mathematics20
Total90

How to Apply NMMSS Scholarship Bihar Apply Online 2025 :-

  • सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इसका आधिकारिक वेबसाइट खुलकर आ जाएगा।
  • यहां पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर लॉगिन डिटेल्स भेज दिए जाएंगे।
  • अब आप लॉगिन करें और आगे की पूछे गई जानकारी को भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद आप लास्ट में सबमिट जरूर करें और प्रिंट आउट डाउनलोड या सेव करें।

Important Links :-

Apply Online Links

Notification Download

Official Website

NMMSS Scholarship Bihar Apply Online FAQs :-

How to Apply NMMSS Scholarship Bihar Apply Online :-

सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

NMMSS Scholarship Bihar Apply Online Last Date

10.10.2025

NMMSS Scholarship Bihar Apply Online
NMMSS Scholarship Bihar Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top