CISF Constable Tradesman Physical Date 2025 सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फिजिकल (PET/PST) कब होगा। एडमिट कार्ड

CISF Constable Tradesman Physical Date 2025 :- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अपने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती के लिए कुल 1141 पदों का आवेदन आमंत्रित किया था। इसके लिए पूरे भारत से महिला तथा पुरुष उम्मीदवार आवेदन किए थे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके फिजिकल तिथि का बेसब्री से इंतजार है। सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भारती का फिजिकल कब तक आयोजित किया जा सकता है इसकी जानकारी आगे देखने को मिलेगा। स्विच करके रिलेटेड और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

CISF Constable Tradesman Physical Date 2025 About :-

संगठन का नामकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
पद का नामConstable (Tradesmen)
कुल पदों की संख्या1,161 Posts
फिज़िकल तिथिजल्द
ट्रेड्समैन वेतनpay Matrix (Rs.21,700-69,100/-)
आधिकारिक वेबसाईटcisfrectt.cisf.gov.in

CISF Constable Tradesman Vacancy 2025 :-

PostTotal
Constable / Cook493
Constable / Cobbler09
Constable /Tailor23
Constable / Barber199
Constable / Washer-man262
Constable / Sweeper152
Constable / Painter02
Constable / Carpenter09
Constable / Electrician04
Constable / Mali04
Constable / Welder01
Constable /Charge Mech.01
Constable /MP Attendant02

CISF Tradesman Physical Date 2025 :-

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन भारती का फिजिकल अगस्त या सितंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर फिजिकल तिथि नहीं बताई गई है। आधिकारिक अपडेट आने के बाद सभी उम्मीदवारों को इसी वेबसाइट के माध्यम से फिजिकल (PET & PST) तिथि की जानकारी मिलेगा। फिजिकल से रिलेटेड जानकारी इसी पेज पर नीचे बताई गई है और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।

Important Dates :-

सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फिजिकल तिथि तथा अन्य तिथि से रिलेटेड जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। जरूरी तिथियां यहां से आप चेक कर सकेंगे।

Apply Date05.03.2025
Last Date03.04.2025
Physical DateAugust / September 2025

CISF Tradesman PET & PST Date 2025 :-

सीआईएसफ ट्रेड्समैन फिजिकल के फिजिकल का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार बहुत खत्म होने वाला है। इसका फिजिकल दो स्टेज में आयोजित किया जाएगा। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) & फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) फिजिकल के बाद इसका रिटर्न परीक्षा आयोजित किए जाएंगे। जितने भी कैंडिडेट इसका फॉर्म भरे थे वह सभी इसके फिजिकल परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती का फिजिकल अगस्त या सितंबर 2025 में आयोजित किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को इसका प्रवेश पत्र डाउनलोड करना पड़ेगा। परीक्षा से 10 दिन पहले इसका प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

CISF Constable Tradesman Physical Date 2025
CISF Constable Tradesman Physical Date 2025

CISF Tradesman Physical Details :-

सीआईएसफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन में पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ कर 1.6 KM 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा। और महिला अभ्यर्थियों के ऊपर दौड़ 800 मीटर 4 मिनट में पूरा करना होगा।

और पुरुष कैंडिडेट का हाइट 170 सेंटीमीटर होना चाहिए। हाइट में छूट कैटिगरी और छेत्र के हिसाब से दी जाएगी। आप नोटिफिकेशन को चेक करें। फीमेल अभ्यर्थियों का हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए, वाले कैंडिडेट का चेस्ट 80 से 85 सेंटीमीटर तक होना चाहिए। बाकी फिजिकल मैं आप सभी को छूट कैटेगरी के अनुसार दिया जाएगा। CISF Constable Tradesman Physical Date 2025

Admit Card Link :-

Physical Date (Soon)

Official Website

Official Notification

CISF Constable Tradesman Physical Date 2025 FAQ :-

CISF Constable Tradesman Physical Date 2025

August / September 2025

CISF Tradesman Vacancy 2025

1,161 Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top