LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025, Online Form, Vacancies,

LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025:- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा अस्सिटेंट इंजीनियर AE और अस्सिटेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर AAO के 491 पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। अगर आप LIC में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है आवेदन करने का अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है। जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार है वह अंतिम तिथि से पहले इसका फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म को कैसे भरना है इसकी संपूर्ण जानकारी आगे इसी पेज पर बताई गई है। और अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं सीधा लिंक के नीचे दिया गया है।

LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025 About :-

संगठन का नामभारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
पद का नामसहायक अभियंता (एई) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ – विशेषज्ञ)
कुल पदों की संख्या491 Posts
आवेदन का तरीकाअनलाइन
अनलाइन अंतिम तिथि08.09.2025
आधिकारिक वेबसाईटlicindia.in

LIC Assistant Engineer & AAO Vacancy Details 2025 :-

LIC Assistant Engineer Recruitment Vacancy 2025

PostSCSTOBCEWSUR
AE (Civil)8313521
AE (Electrical)438313
Total12621834

LIC AAO Specialist Recruitment Vacancy 2025

LIC has released 410 AAO Specialist vacancies across multiple disciplines. The detailed category-wise distribution is:

PostTotal
AAO (CA)30
AAO (CS)10
AAO (Actuarial)30
AAO (Insurance Specialist)310
AAO (Legal)30
Total410
LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025
LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025

Important Dates :-

Apply Online16.08.2025
Apply Last Date08.09.2025
Admit Card7 days before Exam
Pre Exam Date03.10.2025
Main Exam Date08.11.2025

LIC Assistant Engineer AAO Application Fees :-

भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड के द्वारा जारी की गई नई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को ₹700 आवेदन शुल्क जमा करने होंगे तथा जीएसटी और ट्रांजैक्शन चार्ज भी देने होंगे। एससी एसटी और विकलांग कैंडिडेट को ₹85 चार्ज देने होंगे साथ में जीएसटी और ट्रांजैक्शन चार्ज भी देने होंगे। इसका आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जाएगा।

LIC Assistant Engineer AAO Age Limit 2025 :-

LIC में जारी की गई नई भर्ती के न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष है लेकिन लीगल पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष है। कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2004 के बीच है तो वह आसानी सावधान कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे बताई गई है। उम्र में छूट गवर्नमेंट के नियम के अनुसार से दी जाएगी।

LIC Assistant Engineer AAO Qualification :-

Post NameQualification
AAO Specialistस्नातक/आईसीएआई सदस्यता/बी.ई./बी.टेक/एमसीए/सीएस/आईटी में एम.टेक
Assistant Engineerसंबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा

LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025 How to Apply :-

  • सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म भरने का पेज खुलकर आ जाएगा।
  • सबसे पहले आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको यहां पर छह स्टेप देखने को मिलेगा।
  • आप अपना पर्सनल डिटेल से भर उसके बाद अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें तथा जरूर डिटेल्स को भरे।
  • उसके बाद आपको अपना पेमेंट कर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना होगा।
  • लास्ट में इसका एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर लेना होगा।

Important Links :-

Apply Online

Notification

Official Website

LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025 FAQ :-

LIC Assistant Engineer AAO Recruitment 2025 How to Apply :-

सबसे पहले आपको Assam Rifles आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

LIC Assistant Engineer AAO Vacancy 2025

491 Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top